अभिव्यक्ति गरबा की ग्राउंड प्रैक्टिस मानसरोवर में वी टी रोड स्थित राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में शुरू हुई ।
इसमें करीब ८० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । गुरुवार को भी ४:३० बजे से प्रैक्टिस की जायेगी ।
अभिव्यक्ति गरबा का आयोजन १६ से १९ अक्टूबर तक किया जाएगा ।
गरबा के मुख्य आकर्षण
लज़ीज व्यंजन – विभिन्न प्रदेशों के जायकेदार व्यंजनों का स्वाद लोग ले सकेंगे ।
गुजराती रंग – पूरा माहौल गुजरात के रंग में सरोबार होगा ।